(बस्ती)भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के पुलिसिया पिटाई का मामला गरमाया
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दोषी दारोगा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर निलम्बन की मांग: सौंपा ज्ञापनबस्ती 25 सितंबर (आरएनएस)। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन को लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथपुर गांव में हुई नाबालिग दलित बालिका की निर्मम हत्या मामले में सिविल लाइन्स चौकी इंन्चार्ज अजय सिंह द्वारा मारने पीटने, जेल भेजवा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनो के लोग जुटे और मांग किया कि चौकी इंन्चार्ज अजय सिंह के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराते हुये निलम्बित किया जाय। अपनी मांगो को लेकर डीएम कार्यालय की ओर जाते समय प्रशासन ने उन्हें बड़े वन के निकट ही रोक दिया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी राम सुमेर यादव के नेतृत्व में आयोजित आन्दोलन के दौरान जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई न किया तो चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। घटना को लेकर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलो के नेताओं में आक्रोश है।ज्ञापन में सिविल लाइन्स चौकी इंन्चार्ज अजय सिंह को निलम्बित कर गैर जनपद स्थानान्तरण कराये जाने, भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन को मारने-पीटने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया है। बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम, जिलाध्यक्ष बुद्धेश राना, भारत मुक्ति मोर्चा महिला जिलाध्यक्ष सरिता भारती, सपा नेता रितिक कुमार, अंकुर गौतम आदि ने ज्ञापन देने के पूर्व चेतावनी दिया गया कि यदि दोषी दारोगा अजय सिंह के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो पुन: आन्दोलन किया जायेगा। कहा कि न्याय के लिये आवाज उठाने पर पुलिसिया दमन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला प्रशासन दोषी दारोगा अजय सिंह के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई करे। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि प्रशासन अति शीघ्र दोषी दारोगा के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा निर्णायक आन्दोलन छेडा जायेगा।जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से राम औतार पासवान, विनय कुमार, रूपचन्द, दुर्गेश कुमार, मौलहु प्रसाद, दया निधि आनन्द, रामकुमार, उमेश कुमार, अजय, हरिप्रसाद साहनी, राम आशीष, रामसागर, अखिलेश्वरी, चंद्रावती, प्रमिला, सोनी, कुसुम लता, चंद्र प्रकाश गौतम, सुशीला, सुनीता भारती, उषा देवी, लीलावती, नंदिनी के साथ ही अनेक राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...