(बस्ती)भीम युवा वाहिनी ने किया लालगंज मामले के खुलासे की मांग: सौपा ज्ञापन
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस के आश्वासन पर रोका भूख हड़तालबस्ती 25 सितंबर (आरएनएस)। लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में मासूम बालिका की हत्या, दुराचार मामले के खुलासा की मांग को लेकर भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, प्रदेश अध्यक्ष अजय राव उर्फ प्रमोद के नेतृत्व में पीडि़त के पिता के साथ गुरूवार को भूख हड़ताल के लिये पहुंचे। एडशिनल एसपी ने उन लोगों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि भूख हड़ताल न करें मामले का शीघ्र खुलासा करा दिया जायेगा।सोनू राव, अजय राव उर्फ प्रमोद आदि ने लालगंज पुलिस मासूम बालिका की हत्या मामले का खुलासा कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। कहा कि पुलिस ने डीएनए सेम्पल भी लिया किन्तु न्याय नहीं मिला। उल्टे न्याय की मांग करने पर पुलिस द्वारा उत्पीडऩ की कार्रवाई किया जाता है।ज्ञापन देने के दौरान भीम युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अवनीश प्रभात, संदीप गौतम, जितेन्द्र प्रसाद, , सुरेन्द्र कुमार, इन्द्रावती, रीना देवी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...