(बस्ती)महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)। महिला थाना पुलिस ने जीआइसी गांधीनगर के पास देर रात घूम रही महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिता यादव ने बताया कि एक होटल बस्ती के पास एक अज्ञात महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह जीआइसी के पास एक होटल के इर्द गिर्द घूम रही थी, उसे महिला थाना बस्ती पर लाया गया और उससे उसके विषय में पूछताछ किया गया, काफी प्रयास के बाद उसके अपना नाम प्रीती देवी पत्नी बब्लू निवासी ग्राम प्रीत ऐवन्यु टेन्ट वाली गली फतेगढ़, चुडिय़ा अमृतसर बताया उसके पति बब्लू से सम्पर्क कर उसकी पत्नी के विषय में बताया गया। सूचना पर महिला थाने पहुंचे पति बब्लू के सुपुर्द किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...