(बस्ती)यूपी में दलितों पर बढा जुल्म, तालिबानी विदेश मंत्री के ऐतिहासिक स्वागत पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार- महेन्द्र श्रीवास्तव

  • 12-Oct-25 12:00 AM

बस्ती 12 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा में रेड कार्पेट बिछाकर अभूतपूर्व स्वागत करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को न बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि यह तालिबानी कट्टरता का भारतीय मिट्टी पर प्रवेश है, जिसकी सरकार ने अनुमति दी। कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेता, संघ परिवार के लोग और हिन्दू संगठन एक ओर तो देश में हिन्दू-मुसलमान के नाम पर नफरत का जहर घोल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अनेकों बार तालिबानी मानसिकता की कड़े शव्दों में आलोचना किया वहीं तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का यूपी में भव्य स्वागत हो रहा है, इससे भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है।प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के नफरत वाली सोच का ही परिणाम है कि देश के मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई पर जूता फेंककर उन्हें अपमानित करने का दुस्साहस किया गया, दोषी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं दलितों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, हत्या तक पर भाजपा की सरकारें चुप्पी साधे हुये हैं। बताया कि रायबरेली में दलित युवक हरिओम बाल्मीकि की भीड़ तंत्र ने निर्मम हत्या कर दिया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही समूची कांग्रेस हरिओम बाल्मीकि के परिवार के साथ खड़ी है। अच्छा होता कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार न्याय दिलाती किन्तु यहां तो अन्याय का विरोध करने पर सरकार कांग्रेस नेताओं को ही निशाना बना रही है। बताया कि 11 अक्टूबर को लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ हरिओम बाल्मीकि के घर जा रहे थे कि अनेक कांग्रेस नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया। कहा कि यह जुल्म और अत्याचार अब लम्बे समय तक नहीं चलने वाला। कांग्रेस समय आने पर इसका पूरा हिसाब जनता के सहयोग से करेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment