(बस्ती)विधायक अजय सिंह ने 1500 श्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए किया रवाना

  • 07-Feb-25 12:00 AM

बस्ती 7 फरवरी (आरएनएस)। हर्रैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था से जोडऩे के संकल्प के तहत नि:शुल्क रामलला दर्शन और महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रा लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार देर शाम हर्रैया विधानसभा के लगभग 1500 तीर्थयात्री 25 बसों के माध्यम से खतमसराय एवं विक्रमजोत से रवाना हुए। विधायक ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा इस भव्य यात्रा का उद्देश्य जन-जन को धर्म, संस्कृति और आस्था से जोड़ते हुए प्रभु श्री रामलला के दर्शन एवं महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ दिलाना है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु पवित्र संगम स्नान करेंगे और श्री राम लला दर्शन अयोध्या धाम दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। कहा कि ष्हमारी संस्कृति और आस्था की यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अभियान नहीं, बल्कि समाज को जोडऩे और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, सरोज मिश्र बाबा, कौशलेंद्र सिंह, मनीष सिंह लक्की, अखिलेश सिंह, मोहन मिश्रा, दुर्गेश सिंह, विनोद गुप्ता, राकेश सिंह बबलू , मंजीत वर्मा, मुन्ना सिंह,जग्गू सिंह, बड़े सिंह, बिक्कू सिंह, दीपक,रवि, अमरनाथ सिंह, भगवान बाबा, सुनील यादव, प्रदीप, अनिल कुमार गुप्ता, अर्जुन यादव, वीरू सिंह, राम शिरोमणि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment