(बस्ती)शिक्षक संकुल बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श
- 19-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 19 नवंबर (आरएनएस ) हरैया ब्लाक के जगदीशपुर न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय उभाई में मंगलवार को संपन्न हुई। शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य सिंह, मस्तराम यादव, शिल्पी गुप्ता द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देने के साथ ही शिक्षकों के बीच शैक्षणिक रणनीति को साझा किया गया। ग्रो फ्रेमवर्क का उपयोग, टीएलएम प्रदर्शनी पर कार्य, नैट तथा परख परीक्षा, पांच प्वाइंट टूल किट, सामूहिक मंथन की महत्व, ईकोक्लब की गतिविधियों पर चर्चा, निपुण लक्ष्य एप नियमित आकलन, निपुण बनाने हेतु कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा, बेस्ट प्रैक्टिसेज की शेयरिंग पर चर्चा, रिमेडियल शिक्षण की रणनीतियों पर चर्चा, शिक्षक द्वारा समय सारणी के अनुपालन तथा प्रयोग आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को तय समय में निपुण करें और विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सही ढंग से संपन्न कराएं। संकुल शिक्षकों द्वारा मासिक डीसीएफ बैठक के उपरान्त भरा गया।इस अवसर पर विद्यासागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, प्रदीप शुक्ल, मधुलिका द्विवेदी, सरिता, विमलेंद्र, राजकुमार सिंह, हनुमान वर्मा, ज्ञानदास, विनोद श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, जीतेंद्र वरुण, बृजेश गुप्ता, महेंद्र वर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...