(बस्ती)श्री विष्णु महायज्ञ के लिये निकली कलश यात्रा
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 19 जनवरी (आरएनएस ) । पाण्डव युगीन श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में 7 दिवसीय सरस संगीतमयी श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा के लिये रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। सरयू का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे और विधि विधान से उनकी स्थापना की गई।यह जानकारी देते हुये आयोजक पं. धु्रव चन्द्र पाठक ने बताया कि श्री हनुमान जी और मां ज्वाला माता के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कथा व्यास देवर्षि त्रिपाठी और सन्तोष शुक्ल जी महाराज, प्रीती पाण्डेय, कथा श्रवध्ण करायेंगे।कलश यात्रा में गुरु प्रसाद गुप्ता, आकाश त्रिपाठी , आदित्य त्रिपाठी, उमेश दुबे , शुभम पाठक , शैलेश पाण्डे , बब्बू तिवारी , विकास पाण्डे, महेन्द्र शुक्ला , ओम प्रकाश पाठक, शीतला गोस्वामी, देवी प्रसाद गोस्वामी, कान्ती गौतम, कलावती गौड़, मनीषा यादव, सोनम मौर्य के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक महिलायें शामिल रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...