(बस्ती)संयुक्त कार्रवाई में 200 कुंतल लहन नष्ट

  • 29-Oct-23 12:00 AM

- एक बाइक व भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद- छावनी क्षेत्र के छितौना, चांदपुर मांझा में हुई कार्रवाईबस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)। छावनी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को थाना छावनी के अंतर्गत छितौना स्थित नदी के किनारे के मांझा क्षेत्र व चांदपुर बंधा में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 38 लीटर अवैध कच्ची शराब, 2000 किलोग्राम लहन बरामद व एक अपाची बाइक बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया बरामद लहन को नमूना लेने के उपरांत मौके पर 200 कुंतल नष्ट किया। अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध थाना छावनी में आबकारी अधिनियम की धारा 60,60(2),72 व आई पी सी की धारा 272 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। डीइओ राजेश त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर दोनो विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक सिटी सुनील कुमार, निरीक्षक हर्रैया अंगद गौड़, व महेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारकर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध शराब के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। त्रिलोक पुर मांझा गांव व नदी के किनारे स्थित माझा क्षेत्र में संदिग्ध स्थलो पर सघन तलाशी की गई। टीम में सिपाही रामवृक्ष, विवेक, विवेक सिंह, देवांशु, श्रीकांत, अखिलेश आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment