(बस्ती)संविलियन विद्यालय छरदही एनडीएम का राशन चोरी
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-एक माह के भीतर दूसरी बार हुई चोरी की घटनाबस्ती 4 अक्टूबर (आरएनएस)। कलवारी थाना क्षेत्र के संविलियन विद्यालय छरदही को चोरो ने निशाना बनाया है। स्कूल के कार्यालय व किचेन का ताला तोड़ एमडीएम का राशन व वर्तन उठा ले गए।प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार गौतम ने चौकी इंचार्ज गायघाट को लिखित प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया कि शनिवार की सुबह विद्यालय पर पहुंचा तो रसोइ घर व कार्यालय के कक्ष का ताला व दरवाजा का कुंडी टूटा पड़ा था। आलमारी का सामान बिखरा था। रसोई कक्ष से एमडीएम का गेहूं, चावल व वर्तन उठा ले गए। इसके पहले 15 अगस्त को भी किचेन व प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा तोड़ राशन उठा ले गए।थे। प्रधानाध्यापक ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। पीआरबी टीम पहुंच कर जांच कर लोगों से साक्ष्य एकत्रित कर थानाध्यक्ष कलवारी को अवगत कराया। स्कूल के बरामदे में सड़क खोदने वाला गैता व गमछा मिला है।थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीआरबी टीम से जानकारी मिली है। पूछताछ की जा रही है। अभी प्रार्थनापत्र नही मिला है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

