(बस्ती)संवेदनशील स्थलों, जुलूस के मार्गों की होगी ड्रोन से निगरानी
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- दुर्गा प्रतिमाओं के आस-पास गस्त करने का आदेश- पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आज होगा प्रतिमाओं का विसर्जनबस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में 15 दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा के बाद प्रतिमाओं का सोमवार को विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए पुलिस अभी से अलर्ट है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा कि प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गंभीरता से लें तथा उसका निराकरण कराएं। प्रतिमाओं को सकुशल विसर्जन कराने के लिए सतर्कता बरती जाए। प्रतिमा विसर्जन व जुलूस मार्गों तथा अन्य स्थानों पर अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा के प्रबंध करें। असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। संवेदनशील स्थलों, जुलूस के मार्गों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रूप से गस्त करने और दंगा नियंत्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखने को कहा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ प्रतिमा विसर्जन के जुलूसों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट कुआनों नदी के किनारे एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र द्वितीय ने जायजा लिया और लोगों को विसर्जन से संबंधित जरुरी निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...