(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बस्ती 17 अप्रैल (आरएनएस)। सिविल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में आयोजित नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर में 358 लोगों की जांच की गई। जरूरतमंद लोगों को दवा वितरित किया गया। जिन्हें आवश्यक था उन्हें चश्मा भी दिया गया। सिविल बार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री मारुत कुमार शुक्ला के अनुरोध पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लेकर वादकारी, मुंशी सभी वर्ग के लोगों ने अपनी जांच कराकर दवा प्राप्त किया। नेत्र चिकित्सक अहमद अली अपने स्टाफ के साथ आए हुए लोगों का नेत्र परीक्षण किया कर आंख को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं का सहयोग बना रहेगा तो भविष्य में हम संपूर्ण चिकित्सा जांच का शिविर कैंपस में ही लगवाएंगे ताकि लोगों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके। शांबिका हॉस्पिटल व भारत नेत्र केंद्र के सौजन्य से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies