(बस्ती) पुलिस उत्पीडऩ के विरोध में धरना 13 से
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा पुलिस उत्पीडऩ के विरोध में आगामी 13 अक्टूबर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुये मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राम सुमेर यादव ने बताया कि परसुरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रिधौरा निवासी मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत करने क लिये कई चरणों में बीस हजार रूपया ले लिया और समुचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया। इस माध्मले में डीएम,एसपी से परिवार को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग किया गया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे मनोज कुमार का परिवार डरा सहमा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...