(बस्ती) फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में समस्याओं के निराकरण पर चर्चा

  • 10-Oct-25 12:00 AM

बस्ती 10 अक्टूबर (आरएनएस)। शुक्रवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की समीक्षा बैठक पचपेडिय़ा स्थित जिला कार्यालय मंजूषा मेडिकल हॉल पर सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष गिरिजेश सेन ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को संगठन का छठवें स्थापना दिवस गाजियाबाद में होगा। वार्षिक फार्मासिस्ट महासम्मेलन में बस्ती से सर्वाधिक भागीदारी रहे।उन्होने मध्य प्रदेश फार्मेसी कौंसिल द्वारा जारी पत्र की प्रसंशा करते हुए उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल को भी इसी प्रकार का पत्र जारी करते हुए फार्मेसी व्यवसाय की सुचिता को बनाये रखने तथा फार्मासिस्टों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्टों के साथ हो रहे भेद भाव को समाप्त कर फार्मेसी एक्ट 1948 को पूर्ण रूप से लागू कराया जा। इसमें मुख्यत: दवाइयों का वितरण फार्मासिस्टों से ही कराये जाने और गैर फार्मासिस्ट से वितरण कराये जाने पर दण्ड व जुर्माना की अधिसूचना जारी कराये जाने के मामलों को लागू कराया जाय। प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने सभी फार्मासिस्टों का मार्गदर्शनकरते हुये उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण कराने का भरोसा दिया। साथ ही संगठन द्वारा जिले स्तर पर किये गए कार्यों की जानकारी जिला महासचिव वैभव श्रीवास्तव ने दिया ।बैठक में संगठन के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी धर्मनाथ को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा कारागार प्रशासन व सुधार सेवाए विभाग उत्तर प्रदेश शासन में फार्मासिस्ट के पद पर चयनित होने पर सराहना करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।बैठक में संगठन के मंडल उपाध्यक्ष परमात्मा प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव, जिला सचिव विक्रम शर्मा ,रुधौली ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी के साथ अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment