(बस्ती)60 हजार में सौदा 40 हजार एडवांस ले रखे थे साल्वर
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-नहीं चली चालाकी! पकड़ाए सॉल्वर गैंग के दो मेंबरबस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)/ वाल्टरगंज। पकड़े गए साल्वरों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अभ्यर्थियों से एडवांस रकम लेकर परीक्षा में बैठे थे। प्रति अभ्यर्थी 30-30 हजार में सौदा तय हुआ था, इसमें से 20-20 हजार एडवांस लेकर परीक्षा देने दोनो साल्वर केन्द्र पर गए थे। पूछताछ में आरोपी बिहार निवासी अजय कुमार ने बताया कि रामह्दय निवासी पडिय़ापार देवरिया के माध्यम से 30-30 हजार में एक-एक साल्वर बैठाने की बात तय हुई थी। अजय कुमार को साल्वर के रूप में रामह्दय की परीक्षा देने के लिए भेजा गया था। दूसरा साल्वर विवेक कुमार अभ्यर्थी दुर्गाप्रसाद शाही निवासी भिंगारी बाजार, देवरिया के स्थान पर कर्मा देवी कालेज संसारपुर परीक्षा केन्द्र पर दूसरी पाली में परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...