(बांदा)कृषि विभाग ने निकाली विकसित भारत संकल्प यात्रा
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
- मढ़वारा पंचायत भवन में आयोजित हुई जनसभाबदौसा 30 नवंबर (आरएनएस)। कृषि विभाग द्वारा निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। मढ़वारा गांव के पंचायत भवन में प्रधान सीमा बानों की अध्यक्षता में जनसभा आयोजित र्हुइ । मुख्य अतिथि तहसीलदार अतर्रा रामचन्द्र सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी दिए गए।कहा गया कि किसान पराली न जलाएं। इससे पर्यावरण के साथ खेती को भी नुकसान होता है। किसान के मित्र कीड़े और उपजाऊ मिट्टी भी नष्ट हो जाती है। पराली जलाने की बजाय गौशाला में भेज दें। कृषक दुर्घटना योजना, आकाशीय बिजली में 5 लाख, दैवी आपदा में 4 लाख का लाभ किसानों को मिलता है। बरसात में बिजली गिरती है। किसान खेत में काम करते समय पेड़ों के नीचे न खड़े हों। वृद्धा पेंशन, विधवा व बिकलांग पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी नरैनी सुशील द्विवेदी, डा. डीपी सिंह पशु चिकित्साधिकारी बदौसा, सचिव पूजा सिंह, सौरभ कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, एडिओ आईएसबी योगेन्द्र सिंह नें स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, किसान सम्मान निधि सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान छत्रपाल यादव, आरिफ खान, पूर्व प्रधान सरीफ खान, लेखपाल मढ़वारा सहित कई विभागों के अधिकारी और ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे। इसी तरह चन्दौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा ग्रामीणों को पंचायत भवन में सरकार की तमाम विकास की योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एडीओ पंचायत सुशील द्विवेदी, लेखपापल रामराज यादव, राजस्व निरीक्षक, योगेन्द्र सिंह एडिओ आईएसबी, सचिव पूजा सिंह, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायत व गांव सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...