(बांदा)खानकाह इंटर कालेज में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती

  • 31-Oct-23 12:00 AM

-एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करने में सदैव पटेल ने निभाई अग्रणी भूमिकाबांदा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर खानकाह इंटर कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। शिक्षक मोहम्मद बाकर ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष के खिताब से नवाजा था। बारडोली सत्याग्रह में अपने महान संगठनात्मक कौशल के कारण भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। बताया कि सरदार की उपाधि से भी विभूषित किया गया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को स्वतंत्र करने में संघर्ष किया एवं जेल भी गए। सरदार पटैल ने देश के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई। आज सभी बच्चों को चाहिए कि वह भी अपने राष्ट्र को मजबूत करने के लिए तथा समाज के सभी समुदायों को जोडऩे के लिए अपना अधिक से अधिक सहयोग दें। सरदार पटेल की 137वीं जयंती के अवसर पर नर्मदा जिले में 3000 करोड़ की लागत से एक विशाल प्रतिमा बनाई गई, उस स्मारक का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उसका नाम एकता की मूर्ति रखा गया। रन फार यूनिटी आज सभी भारतवासियों को यह संदेश दे रही है कि एकता के साथ हम सभी लोग आगे बढ़ें। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक शाहिद वली खान के द्वारा बच्चों की दौड़ कराई गई शिक्षकों के द्वारा खेलकूद कराया गया इस अवसर पर जमीर अहमद खान, कृष्णकांत पांडेय, तारिक मंसूर खान, अजीत सिंह,शाहरुख अली,अदनान अहमद खान, परवेज आगा भारती, यासमीन, तरन्नुम, यासमीन, सुनील कुमार, पूनम रैकवार आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment