(बांदा)खानकाह सहित परिषदीय विद्यालयों में चली झाडू

  • 01-Oct-23 12:00 AM

बांदा 1 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के खानकाह इंटर कॉलेज में विशेष सफाई अभियान कार्यवाहक प्रधानाचार्य शहाना खान के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी के द्वारा स्टाफ रूम, विद्यालय परिसर तथा कमरों की विशेष सफाई की गई। 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सफाई की तमाम जानकारियां दी गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए कूड़ेदान को प्रत्येक कक्षा के पास रखा जा रहा है ताकि कक्षा एवं परिसर में किसी प्रकार की गंदगी न हो आज के इस विशेष स्वच्छता के कार्यक्रम में जमीर अहमद, शाहिद वली खान, मोहम्मद बाकर, तारिक मंसूर खान, अजीत सिंह, अदनान अहमद खान, सुनील कुमार, पूनम रैकवार, शजर जमाल, परवेज आगा भारती, वासिफ खान, मोहित रैकवार, ओमप्रकाश आदि स्टाफ ने सफाई अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। इसी तरह परिषदीय विद्यालयों में अभियान चलाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं, अनुदेशक, शिक्षामित्र आदि ने अपनी सहभागिता की। कई जगह हमेशा कुर्सी से चिपके रहने वाले व अफसरशाही का ज्ञान देने वाले भी अपनी फोटो खिचाने में पीछे नहीं रहे। कई ग्राम प्रधान व अन्य लोग साफ जगह पर ही झाडू मारते फोटो साझा की। वहीं गांव के कई स्थान आज भी ऐसे हैं जहां नालियां व जगह कूड़े से बजबजा रहे हैं।-महाविद्यालय में चला सफाई अभियानवहीं महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तीनों इकाईयों के अंतर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारी एवं छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई से लेकर महाविद्यालय के बाहर जिला परिषद चैराहे पर एकजुट होकर सफाई की। आमजन को सफाई के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. सबीहा रहमानी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने स्वयं झाड़ू देकर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण ने भी इस स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment