(बांदा)खेत में मजदूर ने गमछे से लगाई फांसी
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अतर्रा थाना क्षेत्र केचौरिहन पुरवा का मामला-आत्महत्या का कारण नहीं बता सके परिजनबांदा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। एक मजदूर ने खेत में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण परिवार के लोग नहीं बता सके।अतर्रा थाना क्षेत्र के चौरिहन पुरवा निवासी शिवपूजन (55)पुत्र मंगल सोमवार की शाम खेत घूमने जाने की बात कह घर से निकल गया। दादू पंडित के खेत में लगे लोहे के गेट में अगौछा से फंासी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सुबह खेत गए ग्रामीणो ने देखा तो परिजनो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चचेरे भाई मुन्ना ने बताया कि शिवपूजन भूमिहीन था। उसके पांच पुत्र दो पुत्रिया है। चार पुत्र हिमांचल में रहकर काम करते है। बड़ा पुत्र चंद्रभवन गांव में रहता है। मौत का कारण अज्ञात है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...