(बांदा)गुड टच एवं बेड टच के प्रति सीओ सिटी ने किया जागरूक

  • 12-Oct-23 12:00 AM

बांदा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी, बांदा प्रभारी महिला थाना अनुपमा तिवारी, महिला थाना रश्मि देवी,ग्रामीण स्वाबलंबन समिति के रामप्रकाश विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट व प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई के द्वारा मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सीओ सदर अंबुजा ने महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के द्वारा बालक बालिकाओं में गुड टच एवं बेड टच के प्रति जागरूकता लाना है। जिसके द्वारा बालक बालिकाएं आत्मरक्षा के उपाय कर सकें एवं तुरंत 1090 वूमेन पावर लाइन में संपर्क कर सके। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रबंधक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम किशोर दीक्षित ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीनारायण तिवारी ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य आचाया, विष्णुदत्त द्विवेदीछात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।विष्णु दत्त द्विवेदी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment