(बांदा)ग्राम प्रधान पर अभद्रता का आरोप, एसपी से शिकायत

  • 01-Nov-23 12:00 AM

तिंदवारी 1 नवंबर (आरएनएस)। सिंघौली गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में बीते दिनों ग्राम प्रधान द्वारा शिक्षकों के साथ गाली गलौज करने पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मालुम हो कि विद्यालय में अभिभावक शिक्षक मीटिंग चल रही थी। तभी ग्राम प्रधान का महिला प्रधानाध्यापिका से मध्यान भोजन में फल, दूध और गैस सिलेंडर की चर्चा पर बहस हो गई। ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के साथ गाली गलौज किया। प्रधानाध्यापिका सुषमा नागर समेत प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी, शिक्षक समरजीत, राजेंद्र गोस्वामी, अनिल सिंह, गायत्री आदि ने एसपी को पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। उधर ग्राम प्रधान अरुण शुक्ला का कहना है कि दो अक्तूबर को स्कूल में ध्वज न फहराये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, जिस पर खुन्नस वश ऐसा किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment