(बांदा)छात्राओं ने शक्तिदिवस के रूप में मनाया वीरांगना का जन्मदिन

  • 19-Nov-23 12:00 AM

- मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुआ बडोखर बुजुर्ग में कार्यक्रमबांदा 19 नवंबर (आरएनएस )। राजकीय हाईस्कूल बडोखर बुजुर्ग में मिशन शक्ति के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस शक्ति दिवस के रूप में छात्राओ ने मनाया और पोस्टर का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या शशि मिश्रा ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम की महान मनु के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम को संबोधित किया। शिक्षिकाओ व महिला पुलिस कर्मियो ने विचार व्यक्त किये।विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर शशि ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का इतिहास गौरवशाली रहा है जिसका इतिहास गवाह है उनका व्यक्तित्व अमिट है। गिरवा थाने की महिला पुलिस कर्मियो में सोनी और पूजा राजपूत ने छात्राओ को आत्म रक्षा के गुर बताये जिससे कि वह खुद की सुरक्षा करने में सक्षम होगी। शिक्षिका मानसी और नीलम ने संयुक्त रूप से वीरांगना मनु के साहस को पंक्तियो से व्यक्त किया बुंदेलो हर बोलो के मुॅह हमने सुनी कहानी थी। हाईस्कूल की प्रथा, वैष्णवी, राखी, कंचन, प्रियंका, साधना, निरंजना, रचना, आयुषी ने भारत की बेटी नाटिका का मंचन किया जिसको सभी ने सराहा। इस दौरान एसआई केए खान, मधुसूदन, सलमान आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment