(बांदा)जंगली सुअर के हमले से वृद्धा जख्मी

  • 01-Nov-23 12:00 AM

बांदा 1 नवंबर (आरएनएस)। खेत की सिंचाई करते समय जंगली सुअर के हमले से महिला किसान जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैलानी थाना क्षेत्र के कुकुवाखास गांव निवासी रज्जी (65) पत्नी स्व. श्रीलाल निषाद बुधवार की सुबह खेत में पानी लगा रही थी, तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया। आसपास मौजूद किसानों ने किसी तरह सुअर लाठियां पटककर भगाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment