(बांदा)डीसीएम से बाइक भिडऩे से भतीजे की मौत, चाचा जख्मी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

-बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के पास हुआ हादसा- मां को लेने के लिए रहा था युवक, हादसे का हुआ शिकार बांदा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया। इसके बाद उसे कानपुर रेफर किया गया है। इधर, पुलिस ने भतीजे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी अनिल (17) पुत्र गनेश प्रजापति सोमवार की रात अपने चाचा धनंजय (16) पुत्र राजकुमार के साथ बाइक मे बैठकर मुरवल मंडी समिति जा रहे थे। तभी मुुरवल के पास सड़क किनारे खड़े डीसीएम में बाइक टकरा गई। जिससे दोनो लोगो घायल हो गए। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता गनेश ने बताया कि अनिल और उसका चाचा धनंजय दोनो लोग कक्षा 11 में पढ़ते थे। अनिल की मां समूह में काम करती है। इन दिनो मुरवल मंडी स्थित गोदाम में दलिया बनाया जा था। वहीं पर उसकी मां काम कर रही थी। अनिल अपने चाचा के साथ मां को लिवाने जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक दो भाइयो में छोटा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment