(बांदा)दो लोगों ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
- फतेहगंज के बरछा डडिया और पैलानी के पड़ेरी गांव का मामलाबांदा,02 दिसंबर (आरएनएस)। अलग-अलग दो स्थानों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फतेहगंज थाना क्षेत्र के बरछा-डलिया गांव के मजरा रामदास पुरवा निवासी सोनपाल (30) पुत्र मुंजू कहार ने शुक्रवार की रात को कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर के बाद परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। पत्नी सीता ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गये। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा राजू ने बताया कि सोनपाल आगरा में रहकर काम करता था। तकरीबन एक माह पूर्व वो आगरा से वापस अपने घर आया। आत्महत्या का कारण परिवार के लोग स्पष्ट नही कर सके। मृतक की पांच माह पूर्व शादी हुई थी।इसी तरह पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ेरी गांव निवासी जमुना प्रसाद (52) पुत्र शिवबालक ने शुक्रवार की रात को कमरे के अंदर बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छोटी बेटी खुशी ने देखा तो पिता का शव फंदे पर लटक रहा था। शोर-शराबा सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र राजू पुत्र आशीश ने बताया कि उसके पिता गुजरात में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। उसके तीन पुत्र और तीन पुत्री है। बड़ी बहन प्रिया की पिछले वर्ष शादी की थी। शादी के दौरान गांव के लोगों से तकरीबन तीन लाख रूपया कर्ज ले लिया था। कर्ज अदायगी को लेकर परेशान रहते थे। इसी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...