(बांदा)नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप फिर 14 मरीज आए सामने

  • 17-Oct-23 12:00 AM

बांदा 17 अक्टूबर (आरएनएस )। जनपद में बुधवार को जिला चिकित्सालय (पुरूष) बांदा से 14 डेगू धनात्मक केस रिपोंर्ट किये गये है। जनवरी 2023 से आज दिनांक 17 अक्टूबर तक कुल 212 डेगू धनात्मक केस रिपोर्ट किये गये है। डेगू धनात्मक केसों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत हाउस इण्डेक्स सर्वे, जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव एवं नगर पालिका के सहयोग से फॉगिंग का कार्य तथा डेगू से संक्रमित हेाने से बचाने के लिये जनमानस को पम्पलेट्स के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा दी जाती है। शहर के मुहल्ला बलखण्डीनाका, स्वराज कालौनी, कटरा पूर्वी, चैक बाजार, आवास विकास बांदा में निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसके अन्र्तगत टीम द्वारा कुल 608 घरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किये गये घरों में 3656 पात्रों को देखा गया। जिसमें 50 घर व 61 पात्र एडीज मच्छर लारवा धनात्मक पाये गये। समस्त धनात्मक पाये गये पात्रों को खाली कराया गया। मच्छर जनित स्थिति पैदा करने हेतु दी गयी नोटिस की संख्या-13 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया गया। टीम द्वारा जनसमुदाय को डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के वारे में पम्पलेट्स वितरण कर जानकारी दी गयी तथा उपरोक्त स्थानो पर नगर पालिका परिषद बांदा को फॉगिंग एवं साफ सफाई का कार्य करने हेतु सूचित किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment