(बांदा)पल्हरी गांव में छत से गिरी वृद्धा, मौत

  • 31-Oct-23 12:00 AM

बांदा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। हमीरपुर जिला के सिमनौड़ी गांव निवासी शिवरानी (75)पत्नी स्व रामगुलाम प्रजापति अपने पुत्र कालीचरन के साथ शहर के पल्हरी गांव में रहती थी। वह सेामवार की शाम तम्बाकू खा कर एक मजिला मकान से थूक रही थी। इसी बीच चक्कर आ जाने से वह नीचे आ गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की बहू बंदना ने बताया कि जमीन जायदाद के चक्कर में जेठ और उसके पुत्र ने मिल कर ससुर रामगुलाम की छह माह पहले कुल्हाड़ी और लाठी से मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में जेठ और उसका पुत्र जेल में है। जेठ के भय के कारण सास अपने पुत्र और बहू के साथ पल्हरी गांव में किराए के मकान में हंै।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment