(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-बोर्ड ने भवन नामांतरण शुल्क पांच गुना बढ़ायाबांदा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। पहली बार स्कूल और कोचिंगों पर पालिका का टैक्स टैक्स लगेगा। स्कूलों पर 500 से 5000 तक व कोचिंग सेंटरों पर 3000 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है। मोबाइल टावर पर सालाना 10 हजार शुल्क, आरओ प्लांट लगाने पर 5000 वार्षिक शुल्क, सड़क किनारे, नाला, नाली पर अवैध कब्जे पर 500 रुपये जुर्माना देय होगा। बच्चे के जन्म से 10 वर्ष के अंदर पंजीयन कराने पर सौ रुपये शुल्क, 300 रुपये में 24 घंटे के लिए मिलेगा पालिका का पानी का टैंकर, अभिलेख नकल शुल्क 25 से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है।निर्धारित कार्यक्रम और एजेंडा के अनुसार नपा की बोर्ड बैठक आहुत की गई। चेयरमैन मालती गुप्ता बासू की मौजूदगी में भवन नामांतरण शुल्क पांच गुना बढ़ाने पर सर्वसम्मिति से मुहर लगी। पहले 100 रुपये शुल्क था। अब पांच सौ रुपये देना पड़ेगा।ईओ नपा बीपी यादव ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था गतिशीलता लाने के लिए कूड़ा कलेक्शन को शहर में नपा की गाडिय़ां चलाई जा रही हैं। बताया कि कलेक्शन गाडिय़ों में जिन घरों से कूड़ा नहीं डाला जाएगा। उन पर 250 रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा। होटल, रेस्त्रां और कॉमर्शियल जगहों से कलेक्शन गाडिय़ों में कूड़ा न देने पर पांच सौ रुपये अर्थदंड लगेगा। बताया कि पांच लाख तक से कम मालियत के भवन की रजिस्ट्री पर एक हजार रुपये शुल्क तय किया गया है। पहले पांच सौ था। वहीं, पांच लाख से अधिक मालियत के भवनों पर रजिस्ट्री 0.05 प्रतिशत शुल्क लगेगा। ढाई हजार लीटर क्षमता के सीवर सफाई टैंकर मंगवाने पर 1500 रुपये लिए जाएंगे। जल्द ही जल संस्थान से तीन पांच हजार लीटर क्षमता के टैंकर नपा को मिल जाएंगे। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, कर अधीक्षक तेजबहादुर, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, सभासद राकेश गुप्ता, घनश्याम सिंह, राममिनल तिवारी, संतोष कुमार राजपूत आदि रहे। भाजपा सभासद रामप्रसाद सोनी और ईओ बुद्धि प्रसाद में बैठक के दौरान नोकझोंक हुई।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies