(बांदा)पेट्रोल पंपों पर हुई सख्ती बिना हेलमेट लौट रहे उपभोक्ता

  • 03-Oct-23 12:00 AM

बांदा 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश अनुसार आज से जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं का अभियान शुरू किया गया। पहले दिन कई पेट्रोल पंपों पर रस्म अदायगी की गई। जोर जुगाड़ से वाहनों में पेट्रोल भरवाया जाता रहा।शहर के पीलीकोठी पंप पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। डीलर्स से पेट्रोल न मिलने से खफ़ा हुएं कुछ लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत किया कुछ ने धन्यवाद भी दिया। कहा कि यह सही कदम उठाया है। पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रभाकर सिंह और सुधीर सिंह, संतोष ढंढारिया ने ग्राहकों को समझाया। विभिन्न पेट्रोल पंपों में आज सैकड़ों वाहन चालक बिना पेट्रोल लिए पंपों से लौटते दिखे। वहीं बिना हेटमेट वाले फ्यूल ग्राहक हेलमेट धारकों से पेट्रोल लेने के लिए उधार हेलमेट मांग कर पेट्रोल लेते भी दिखे। इस संबंध में बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश में पेट्रोल पंप के डीलर्स को यह आदेश भेजा गया है कि यदि उनके पंप में इस आदेश का उल्लंघन होगा तो प्रशासन पंप का लाइसेंस निरस्त कर सकता है। इस तरह के आदेश को लागू करने में पेट्रोल पंपों को सीधी दिक्कत आ रही है जो बिना किसी पुलिस बल के इससे अपने ग्राहकों का कोपभाजन बन रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment