(बांदा)बहुरेंगे बांदा-चित्रकूट टीचर्स सोसाइटी के दिन

  • 15-Oct-23 12:00 AM

बांदा 15 अक्टूबर (आरएनएर्स)। टीचर्स सोसाइटी बांदा चित्रकूट की स्थापना 25 सितंबर 1936 में की गई थी जिसका उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग के सदस्य अध्यापको को बिना परेशानी के सरलता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराना था। जिससे अल्पभोगी शिक्षक अपने सामने अचानक आई किसी भी समस्या का सामना कर सके। जनपद बांदा और चित्रकूट के हजारों सदस्य शिक्षक प्रत्येक ब्लॉक से डायरेक्टर का चुनाव करते है। निर्वाचित डायरेक्टर अध्यक्ष (चेयरमैन ) का चुनाव करते है। वर्तमान में डायरेक्टर के चुनाव में थोड़ी जटिलताएं आ गई है जिसमे प्रत्येक ब्लॉक से सात डेलीगेट्स का चुनाव होता है और वो डेलीगेट्स डायरेक्टर का। गठित बोर्ड बांदा चित्रकूट के सोसाइटी सदस्य अध्यापकों को लोन देता है। वर्तमान में सोसाइटी द्वारा अधिकतम प्रदत्त लोन सीमा बीस लाख है जो सदस्य को 10.30 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होता है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में सोसाइटी अचानक 4 करोड़ के घाटे में आने से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसलिए सोसाइटी में लेन देन में पारदर्शिता को लाने के लिए पूर्व निर्वाचित चेयरमैन स्वर्गीय देवेंद्र यादव एवं इसके पूर्व निर्वाचित चेयरमैन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रजीत सिंह और सचिव चक्रपाणि अवस्थी ने अथक परिश्रम कर के कंप्यूटरीकृत कर दिया। सोसाइटी के वर्तमान चेयरमैन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित ने बताया कि समय समय पर सोसाइटी का ऑडिट कराया जाता है जिसमे यह बात स्पष्ट हुई कि वित्तपोषक बैंक के द्वारा सोसाइटी की बड़ी रकम अपने पास रख ली जाती है अगर वह सोसाइटी को वापस कर दी जाए तो सोसाइटी का आर्थिक घाटा दूर हो जाएगा। हाल ही में बैंक द्वारा आधा प्रतिशत ब्याज भी अचानक बढ़ा दी गई है इसके लिए बैंक को सहानभूति विचार करने को कहा गया है।लोन लेने वाले अध्यापक जिनकी अचानक मृत्यु हो जाती है जिनका कोई वारिस नही है सोसाइटी उनके एनपीए लोन पर वर्षो से ब्याज दे रही है इसके लिए बैंक से निवेदन किया जाएगा की इस धन पर भी सहानुभूति पूर्वक सोसाइटी हित में निर्णय करे। चेयरमैन ने बताया कि सोसाइटी ने अपनी 100 करोड़ लोन देने की क्षमता को पूरा कर लिया है।अब लोन क्षमता 150 किए जाने के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव बना कर सहकारिता विभाग को भेजा गया है। जल्दी ही सोसाइटी हित में अन्य निर्णय लिए जायेंगे। चेयरमैन ने सभी शिक्षकों से आवाहन किया की जो अभी तक सोसाइटी के सदस्य नही बने है वो सदस्य जरूर बने। चेयरमैन ने बताया कि वर्तमान बोर्ड के उपाध्यक्ष कृष्णकुमार एवं डायरेक्टर नंदिता चौहान, मिथलेश यादव, लवलेश सिंह, संकल्प पाण्डेय, अभिलाष पटेल, रामकुमार यादव, राकेश सिंह, राकेश शिवहरे, विजयेंद्रनाथ सोनकर, अवधेश प्रजापति, कमलेश पटेल की मेहनत रंग ला रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment