(बांदा)बालू माफिया के हमले से घायल सब्जी किसान की मौत
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-केन नदी के टंकी घाट पर रेत में सब्जी लगाये था किसान-एक नवम्बर को सब्जी के पौधे तहस-नहस कर गये थे माफियाबांदा,02 दिसंबर (आरएनएस)। बालू माफियाओं के हमले से घायल सब्जी किसान की कानपुर में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। परिजन शव लेकर जिला अस्पताल आ गये। यहंा पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा पहाड़ तले निवासी चुनुबाद (50) पुत्र महेश्वरा केन नदी के टंकी घाट पर सब्जी की बारी लगाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था। बीती 1 नवम्बर की रात बालू माफिया गुर्गों के साथ मौके पर पहुंचा और सब्जी की बारी को तहस-नहस करने लगा। चुनुबाद ने जब इसका विरोध किया तो बालू माफिया और उसके गुर्गों ने कुल्हाड़ी और फावड़ा से मारकर मरणासन्न कर दिया था। हमलावरों के जाने के बाद मौके पर पहुंचे घर वालों ने चुनुबाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चुनुबाद को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर मे उपचार के दौरान शुक्रवार की रात को चुनुबाद ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर जिला अस्पताल आये। यहां ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रामबाबू ने बताया कि मृतक की पत्नी तिजिया ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देते हुये चार लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्यवाही नही की। बताया कि मृतक अपने पीछे दो बेटा और बेटियां छोड़ गया है। इधर नगर कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।इनसेटआरोपी पप्पू पर बीस हजार का ईनाम घोषितचुनुबाद को मारपीट की हत्या के आरोपी पप्पू विधायक पर पुलिस ने बीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। मालूम हो कि मृतक की पत्नी तिजिया ने पति के साथ मारपीट करने के मामले में फत्तू, पप्पू विधायक, छोटभइया और राकेश को नामजद किया था लेकिन अब चुनुबाद की मौत हो जाने के बाद पुलिस के मुताबिक मामला गैर इरादतन हत्या में तरमीम किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...