(बांदा)बैडमिंटन प्रतियोगिता में अनुष्का और अमित रहे विजेता

  • 02-Dec-23 12:00 AM

- कृषि विवि में बैण्डमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजनबांदा,02 दिसंबर (आरएनएस)। कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में खेल इकाई द्वारा तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैण्डमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मेंजर ध्यानचन्द स्पोटर््स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अनुष्का कृषि महाविद्यालय तथा पुरूष वर्ग में अमित कुमार उद्यान महाविद्यालय के विजेता रहे। इस मौके पर प्रो. नरेन्द प्रताप सिंह द्वारा विश्वविद्यालय में खेलो को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम को छात्रों के लिए आयोजित कराने की बात कही।पुरूष एकल वर्ग मे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमित कुमार उद्यान महाविद्यालय तथा अशुमेन्द्र सिंह कृषि महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें अमित कुमार ने तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत कर मुकाबला अपने नाम किया। महिला वर्ग की एकल प्रतियोगिता में अनुष्का सिंह कृषि महाविद्यालय ने याशिका उद्यान महाविद्यालय को 2-0 से हराकर फाइनल मे विजेता बनी। पुरूष वर्ग में प्रथम अमित कुमार, द्वितीय अशुमेन्द्र सिंह, तृतीय गगन तथा महिला वर्ग में प्रथम अनुष्का सिंह, द्वितीय याशिका, तृतीय अर्पिता द्विवेदी रही। किया। मैच में रेफरी की भूमिका में सतेन्द्र वर्मा, शारीरिक शिक्षक सेन्टजेवियर द्वारा दोनो वर्गो की सभी प्रतियोगिताओ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment