(बांदा)रुपये मांगने पर की गाली-गलौज दर्ज हुआ मुकदमा

  • 15-Oct-23 12:00 AM

बांदा 15 अक्टूबर (आरएनएर्स)। उधारी मांगने से नाराज शिक्षक दो अज्ञात महिलाओं सहित चार लोगो को लेकर घर पहुंच गया। कहा रूपये तो दूंगा नही बल्कि झूंठे मुकदमे में फंसा दिए जाने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। पीडि़त ने दर्ज मुकदमा कराया है।बबेरू कस्बे के सुकदेव सिंह लवकुश पीजी कालेज के शिक्षक विमलेश कुमार कुशवाहा ने बताया इसी विद्यालय के शिक्षक रामपांडे को किसी काम के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। मुझे अपनी समस्या बताई तो मैने करीब तीन वर्ष पहले 26 हजार रुपए नगद दे दिया। जब अपनी दी हुई रकम मांगी तो रूपये देने के बजाय ओरन रोड निवासी रामपांडे अपने साथ सूरज के अलावा दो अज्ञात महिलाओं को लेकर देर शाम घर पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए कहा कि पैसे तो तुमको मिलेंगे ही नहीं बल्कि कॉलेज में नौकरी करना भी मुश्किल कर दूंगा। इतना ही नहीं यह भी धमकी दिया की ऐसे झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा कि रूपये मांगना भूल जाओगे। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया की पीडि़त की तहरीर के आधार पर रामपांडे, सूरज के अलावा दो अज्ञात महिलाओं सहित चार पर रुपए के लेनदेन को लेकर गाली गलौज धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर शिक्षक राम पांडे का कहना है कि उक्त शिक्षक से मेरा पैसे का कोई लेनदेन नहीं है। मुझे झूठे मुकदमे पर फसाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment