(बांदा)लोक निर्माण विभाग के घटिया निर्माण से ग्रामीण खफा
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रिचय-नवनिर्मित सड़क में उड़ता धूल का गुबारबांदा 1 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता व समाजसेवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में लो0नि0 विभाग के घटिया निर्माण कार्य व निर्माण कार्य न करने, सड़क में डंस्ट उडऩे की शिकायत की है। कहा कि इससे क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क में निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है।कस्बा ओरन के अंतर्गत बांदा से पहाड़ी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य भारद्वाज कंस्ट्रक्शन द्वारा करवाया जा रहा है। इसमें बांदा से वाया बेलगांव-बिसंडा-ओरन-पहाड़ी मार्ग में जो भी पुलियों का निर्माण किया गया है वह घटिया सामग्री से किया गया है। उक्त भारद्वाज कंस्ट्रक्शन द्वारा ओरन चैराहे से पहाड़ी मार्ग में नगर के अंदर 5 किलोमीटर से ज्यादा तक सड़क में गिट्टी व सीमेंट मिलाकर डंस्ट डाल दी गई है। वहीं रोजाना सैकड़ो की तादाद में ट्रक वाहन निकालने से वह डस्ट उड़ रही है। इससे बस्ती में नगर के रहने वाले लोगों को व आने-जाने वाले लोगों धूल का डस्ट सामना करना पड़ता है।ं धूल व डस्ट चारों तरफ उडऩे से लोगों के घरों में व खाना में धूल खाने को मजबूर है। राहगीर व लोगों को इस धूल से पथरी व टीवी व अन्य रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। वहीं समाज से भी भाजपा नेता मार्तण्डप्रताप द्विवेदी, शिवम् शिवहरे व अरूण द्विवेदी ने जिला अधिकारी व अन्य शीर्ष अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए उक्त भारद्वाज कंट्रक्शन के सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाकर कार्रवाई करने कार्यवाही की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...