(बांदा)विधायक व कलक्टर ने किया श्रमदान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

बांदा 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा के अन्र्तगत 01 घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन शहर के जीआईसी मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल (आईएएस), बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, सिटी मजिस्टेऊट राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा के अन्र्तगत श्रमदान कार्यक्रम सराहा। अन्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की महत्ता बताते हुये कहा गया कि स्वच्छ शरीर मे ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का निवास होता है। उन्होने कहा कि लोगो को अपनी मानसिकता को स्वच्छता के प्रति बदलनी पडेगी। मैदान परिसर में 01 घण्टे का श्रमदान किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला बॉदा के नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू (आईएएस) द्वारा चल रही गतिविधियों एव प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली गई। कहा गया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में बढचढकर हिस्सा लेने से ही समाज में जागरूकता फैलेगी और गांधी जी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल (आईएएस) द्वारा भी श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये जनपद को स्वच्छ रखने हेतु अपील की गई। उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही गई। इस मौके पर सौम्य खरे, संजय कुमार पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त दीक्षित, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी मंयक सिंह, कु0 शिवांगी द्विवेदी परिचर मनोज कुमार, चालक नीरज कुशवाहा, अनुदेशिका कु0 पारूल सिंह, सहित लगभग एक सैकड़ा छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment