(बांदा)शिक्षकों की बनेगी सूची आउटसोर्सिंग का कार्य ठप

  • 12-Oct-23 12:00 AM

बांदा 12 अक्टूबर (आरएनएस)। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा शिक्षकों के द्वारा लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करने के बाद बीते दिवस आउटसोर्सिग वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार किया। दावा है कि इन्होनें सामूहिक अवकाश की पूर्व सूचना दी थी। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आहवान पर लखनऊ में बीते दिनों प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों को लेकर धरना दिया था। जिले से भी करीब पांच सौ शिक्षक इसमें शामिल हुए थे। इतनी तादाद में शिक्षक कैसे अवकाश लेकर पहुंचे। इसको लेकर सोशल मीडिया में खासी चर्चा रही। इधर आउटसोर्सिंग वर्कस वेलफेयर एसोसिएशन ने भी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सामूहिक कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि सामूहिक अवकाश द्वारा कार्य बहिष्कार की सूचना एक दिन पूर्व बीएसए को दे दी गई थी। इधर बीएसए प्रिंसी मौर्या ने कहा कि इनका प्रदेशस्तरीय विरोध हैं। पूर्व से इनकी अवकाश की सूचना दी गई थी। बताया कि इनके पूर्व लखनऊ में जाकर विरोध जताने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षकों के संबन्ध में डीआईओएस विजय पाल ने बताया कि वह लखनऊ मीटिंग में हैं कौन और कितने शिक्षक विरोध प्रदर्शन में गए थे इसकी जानकारी नही। प्रभारी डीआईओएस और जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मराज ने बताया कि शिक्षकों के लखनऊ प्रदर्शन और अवकाश के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment