(बांदा)संपूर्ण समाधान दिवस में पांच मामलों का हुआ निस्तारण

  • 02-Dec-23 12:00 AM

- जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए निस्तारण: डीएमबांदा,02 दिसंबर (आरएनएस)। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में कुल 87 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, शिक्षा व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम रमपुरवा निवासी फूलचन्द्र ने भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत के सम्बन्ध में लेखपाल को जांच कर कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये। ग्राम भदोहा पुरवा पतवन के निवासियों द्वारा जिला पंचायत द्वारा सड़क बनवाये जाने के सम्बन्ध में एएमए जिला पंचायत को सड़क के निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बबेरू के पंचायत भवन के बगल में रास्ते में पानी भरने से निकलने की समस्या के निदान हेतु बीडीओ को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम गुजैनी निवासी एक फरियादी द्वारा पट्टे की भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, एसडीएम बबेरू नमन मेहता, सीओ, तहसीलदार बबेरू सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment