(बांदा)ससुराली जनों ने विवाहिता को निकाला, मुकदमा

  • 17-Oct-23 12:00 AM

बांदा 17 अक्टूबर (आरएनएस )।दहेज के दानव ने विवाहिता को प्रताडि़त करने के साथ जेठ द्वारा अश्लीलता करने का विरोध किया तो जान से मारने के साथ घर से निकालने की धमकी दी। पीडि़ता के पिता ने पति समेत तीन पर मुकदमादर्ज कराया है।बबेरू कस्बे के गांधीनगर निवासी छंगूराम मौर्य ने अपनी पुत्री निशा की शादी 10 फरवरी 2022 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनवट निवासी रामेश्वर मौर्य के पुत्र रामशरन उर्फ बच्चन के साथ अपनी सामथ्र्य के मुताबिक दान दहेज देकर किया था। लेकिन शादी के बाद से बिना किसी कारण के गाली गलौज,मारपीट करने लगे। विरोध करने पर पति के अलावा सास ज्ञान देवी और जेठ सीताशरण तीनो एक राय होकर कहा की अपने पिता से फ्रीज, सोने की चैन, भैंस के अलावा एक लाख रुपए की मांग करो। इतना ही नहीं जेठ सीताशरण मौर्य बुरीनियत के साथ अश्लीलता करने लगा जब इसकी जानकारी पति और सास को जानकारी दी तो विरोध में वह भी कुछ नहीं बोले। अश्लीलता का विरोध करने पर वह लोग उसे घर से निकाल देने व जान से मारने की धमकी देने लगे उक्त घटना की जानकारी जैसे ही पिता को लगी तो वह समझौते के लिए बेटी के ससुराल गया तो उनसे भी दहेज की मांग करने लगे। जब किसी तरह की बात नहीं बनी तो पति,सास और जेठ तीनो मिलकर बहू के सारे जेवरात छीन लेने के साथ मात्र एक सेट कपड़े देकर घर से निकाल दिया। मौजूद पिता बेबस होकर उसे घर ले आया। इस बीच ससुराली जनों को रिश्तेदारों के माध्यम से समझने और बुझाने का काम भी किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन में शिकायत करने को लेकर देख लेने की धमकी देते रहे। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिता छंगूराम मौर्य की तहरीर पर मारपीट, गाली गलौज, अश्लीलता करना व दहेज एक्ट के तहत पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment