(बागपत)बागपत में जीजा-साले की हत्या में फरार दीपक फुर्तीला... अब रोहतक में कर दिया तीन लोगों का मर्डर

  • 10-Oct-24 12:00 AM

बागपत 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मंसरूपुर गांव में हिस्ट्रशीटर कविंद्र और उसके साले की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक फुर्तीला ने हरियाणा के रोहतक में तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। उसकी तलाश में हरियाणा एसटीएफ ने जिले में कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन दीपक फुर्तीला हाथ नहीं लगा।मंसूरपुर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले कुलदीप की दो अगस्त की रात में मंसूरपुर-खैला गांव के जंगल में नलकूप के पास गोलियां मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फरार चल रहे दीपक फुर्तीला निवासी बालैनी पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर की रात रोहतक जिले में बलियाना मोड़ के पास शराब ठेके पर अमित उर्फ मोनू, विनय और जयदीप की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जबकि सेल्समैन अनुज और मनोज को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर राहुल बाबा गिरोह के शूटर सोनू, कशिश और कपिल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की जांच में पता चला कि तिहरे हत्याकांड में दीपक फुर्तीला निवासी बालैनी भी शामिल था। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दीपक फुर्तीला के रोहतक में होने की सूचना मिली थी और हमारी पुलिस ने वहां दबिश भी डाली थी। मगर तब वहां की पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं किया। अब वहां तीन लोगों की हत्या में दीपक फुर्तीला को शामिल बताया जा रहा है और उसकी तलाश में हरियाणा एसटीएफ की टीम आई थी। उसकी तलाश में बागपत पुलिस भी लगी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment