(बागेश्वर)आपदा ने फीकी की पौंसारी के आपदा प्रभावितों की दिवाली की रंगत
- 22-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। विगत 28 अगस्त को प्रकृति के कहर का सामना कर चुके पौंसारी के ग्रामीणों की दिवाली की रंगत इस बार फीकी है। ग्रामीण रिवाज के नाम पर त्योहार मना रहे हैं लेकिन आपदा का वह भयावह मंजर और बारिश से हुए नुकसान की टीस उनके मन में बनी हुई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने आपदा पीडि़तों के बीच जाकर उन्हें दिवाली की सामग्री वितरित की। प्रशासन से ग्रामीणों को हुए नुकसान की मदद जल्द मुहैया कराने की मांग की। सोमवार को पूर्व जिपं अध्यक्ष ऐठानी, जिपं सदस्य बलवंत राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि पौंसारी गांव पहुंचे। प्राथमिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों को मिष्ठान और अन्य सामान वितरण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी परेशानी बताई। पूर्व जिपं अध्यक्ष ऐठानी ने बताया कि अब तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल सका है। मानीगैरतोक को जोडऩे वाले पुल का निर्माण भी नहीं हुआ है। प्रशासन को गांव में शिविर लगाकर लोगों की परेशानी सुननी चाहिए। एक ओर लोग दिवाली की खुशियां मना रहे हैं वहीं पौंसारी के ग्रामीण आपदा प्रभावित परिवार आर्थिक मंदी का सामना करने को मजबूर हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन के सम्मुख उठाकर जल्द निदान करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जसोद राम, हरीश कुमार, हरीश जोशी जी, रणजीत राम, मंगल राम, पनी राम मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...