(बागेश्वर)कंधार-रौल्याना, मच्छीबगड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,23 अक्टूबर (आरएनएस)। गरुड़ विकास खंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हस्तांतरित कंधार-रौल्याना मोटर मार्ग के किमी एक से सिमखेत मोटर मार्ग, मच्छीबगड़ और रौल्याना- मजकोट रोड पर डामरीकरण के कार्य रविवार को शुरू हो गया। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन सड़कों पर क्रमश: कुल 3.310 किलोमीटर के लिए 57.72 लाख और 14.790 किलोमीटर के लिए 281.17 लाख से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा मच्छीबगड़ - गवालदे मोटर मार्ग के किमी दो से पांच में पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण व डामरीकरण के कार्य होगा इस मोटर में कुल 3.50 किमी में 203.82 लाख की लागत से कार्य होगा। इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, मंडल महामंत्री दयाकृष्ण जोशी, सुनील दोसाद, इंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...