(बागेश्वर)कपकोट में दो दिन से बीएसएनएल सेवा ठप

  • 05-Feb-25 12:00 AM

बागेश्वर,05 फरवरी (आरएनएस)। कपकोट क्षेत्र में दो दिन से बीएसएनएल सेवा पूरी तरह ठप है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आए दिन सेवा ठप रहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। विभाग से जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि मंगलवार की सुबह नौ बजे से क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा प्रभावित हुई, तब से अब तक सेवा सुचारू नहीं हो पाई है। इस कारण कारोबारी परेशान हैं। लोग संचार सुविधा से पूरी तरह महरूम हैं। सरकारी कार्यालयों में लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। सीएससी सेंटर संचालक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। दूर दराज से पांच सौ से लेकर हजार रुपये खर्च कर लोग तहसील मुख्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन संचार सुविधा के अभाव में निराश होकर लौट रहे हैं। व्यापारियों ने जल्द सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। इधर बीएसएनएल के जेटीओ गौरव ने बताया कि ओएफसी लाइन कटी है। उसे ठीक किया जा रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment