(बागेश्वर)करण को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,03 दिसंबर (आरएनएस)। 81 वाहिनी एनसीसी बागेश्वर के पंडित बीडी पांडे परिसर के छात्र सार्जेट करण सिंह टाकुली को उत्तराखंड फायरिंग टीम का हिस्सा थे। एनसीसी की गतिविधियों में बढ़चढ़क प्रतिभाग किया। जिस पर उन्हें डीजी एनसीसी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें सम्मानित करने पर कैंपस में खुशी की लहर दौड़ गई है। कमान अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले में पहली बार कैडेट को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इससे पूर्व ले. मोहन जोशी राइंका गरुड़ को यह सम्मान मिला था। उन्होंने कहा कि कैडेट को डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरुबीर पाल सिंह ने बीत एक दिसंबर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी बटालियन बागेश्वर के लिए यह सुखद पल है। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया और कैडेट टाकुली को ऊंचाइयां छूंने को प्रेरित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...