(बागेश्वर)चनोली गांव में दो दिन से बिजली गुल

  • 06-Feb-25 12:00 AM

बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। तहसील के चनोली गांव में दो दिन से बिजली गुल है। गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को दे दी है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है। नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव सड़क से लगा है, विद्युत विभाग का सब स्टेशन भी गांव से चार किलोमीटर दूर है। दो घंटे में ट्रांसफर्मर बदला जा सकता था, परंतु विभागीय अनदेखी और लापरवाही के चलते दो दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। ग्रामीणों ने इस बावत तहसीलदार गरुड़ को ज्ञापन सौंपा। अपनी शिकायत दर्ज कराई और त्वरित कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार निशा रानी ने ऊर्जा निगम के अधिकारी को तत्काल प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप प्रसाद, ग्राम प्रधान मीना देवी, बलवंत सिंह नेगी, जगदीश सिंह नेगी, दीवान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment