(बागेश्वर)टैक्सी चालक ने गटका जहर, उपचार के दौरान मौत

  • 01-Oct-24 12:00 AM

बागेश्वर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। कौसानी क्षेत्र के कांटली गांव निवासी एक 62 साल के टैक्सी चालक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौसानी के कांटली गांव निवासी 62 वर्षीय वाहन चालक रतन राम पुत्र सादो राम ने सोमवार की देर शाम घर में ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। शव कब्जे में लिया। मंगलवार की सुबह पंचनामा भरने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया की वह अपनी टैक्सी चलाते थे। मृतक अपने पीछे पांच लड़के, तीन लड़किया समेत भरा-पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment