(बागेश्वर)ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों ने बहाया पसीना

  • 07-Oct-23 12:00 AM

बागेश्वर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। डिग्री कालेज मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता पुरुष वर्ग की थी। खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। कालेज के खिलाडिय़ों के ट्रायल लिया गया। अब अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुंदर कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीन विश्विद्यालय अल्मोड़ा शीघ्र अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। जिसमें चयनित टीम प्रतिभाग करेगी। उन्होंने खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद व्यक्त की। कहा कि अनुशासन में रहकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सदस्य देवेश सिंह गर्ब्याल, धर्मेंद्र बोरा, कोच गणेश धपोला आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment