(बागेश्वर)तीन माह से वेतन नहीं पर कर्मचारियों में आक्रोश
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,05 फरवरी (आरएनएस)। टोढऱा और खिरोघाटी पंपिंग योजना में कार्यरत संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों में तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द वेतन के भुगतान की मांग की। तीन दिन के भीतर वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। बुधवार को टोढऱा और खिरोघाटी पंपिंग योजना में कार्यरत समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी तहसील कार्यालय पहुंचे। एसडीएम सुनील कुमार राज को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल संस्थान की ओर से उन्हें तीन माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और न ही एरियर दिया गया है। तीन माह से वेतन और एरियर नहीं मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारियों के लिए परिवार का भरण पोषण भी करना मुश्किल हो रहा है। कहा कि विभागीय अधिकारियों से भी वेतन के भुगतान की मांग की गई, लेकिन मांग के बावजूद अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। कर्मचारियों ने तीन दिन के वेतन के भुगतान की मांग की। अन्यथा कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। यहां कैलाश काण्डपाल, आनंद सिंह, लच्छी राम, सुंदर सिंह, कैलाश चंद्र जोशी, दर्शन सिंह, प्रमोद, राकेश साह, फकीर सिंह, त्रिलोक सिंह आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...