(बागेश्वर)पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूकता कार्यक्रम

  • 06-Feb-25 12:00 AM

बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। बैजनाथ पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा में छात्राओं व स्कूल स्टाफ को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा माह के तहत थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्प लाइन नम्बर डायल 112,1090, 1098 के संबंध में जानकारी। उन्होंने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया और फोन काल पर किसी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं. 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में बताते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment