(बागेश्वर)पूजा पंडाल से चोरी और तोडफ़ोड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

  • 18-Oct-23 12:00 AM

बागेश्वर,18 अक्टूबर (आरएनएस)।नगर पूजा कमेटी पंडाल में तोडफ़ोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बिजली की माला समेत चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुष्कर साह ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने नुमाईशखेत स्थित नगर पूजा कमेटी के पूजा पंडाल में तोडफ़ोड़ की। वहां से बिजली की मालाएं, झूमर आदि चोरी कर लीं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट को मामले की जांच सौंपी। बुधवार को पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध से पूछताछ की। उसने अपना नाम कमल सिंह नेगी(22) पुत्र नंदन सिंह नेगी, निवासी-मजियाखेत तहसील रोड बताया। पूछताछ के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात बारिश के कारण रामलीला नहीं हुई। मौके का फायदा उठाकर उसने चोरी कर ली। पुलिस ने उससे सामान भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 411 बढ़ाई गई है। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment