(बागेश्वर)प्रशिक्षण में दिए जा रहे बॉक्सिंग सीखने के गुर
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,03 दिसंबर (आरएनएस)। खेल विभाग के तत्वावधान में यहां एससीपी के तहत सात दिवसीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण जारी है। रविवार को आयोजित शिविर में खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियों की जानकारी दी गई। उन्हें खेल के प्रति दक्ष बनाने का कार्य चल चल रहा है। इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सुबह और शाम 25 छात्र-छात्राओं को बॉक्सिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। हुक, पंच, अपर कट, लोअर कट, आक्रमण तथा बचाव के बारे में बताया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला ने बताया कि यह प्रशिक्षण सात दिवसीय है, लेकिन कोचों द्वारा खिलाडिय़ों को बेसिक जानकारी दी जा रही है। उन्हें खेल में दक्ष बनाए जाने का काम चल रहा है। खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय मंच देने के लिए इस तरह के शिविर सीढ़ी का काम करतीं हैं। उन्होंने सभी से पूरे मनोयोग से शिविर में बताई गई बातों को ग्रहण करने की अपील की है। कोच तनुज सुबह और शाम खिलाडिय़ों से खासी से मशक्कत करा रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...