(बागेश्वर)फटगली के जंगलों में धधकी आग

  • 06-Feb-25 12:00 AM

बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। जिले में फायर सीजन से पहले ही जंगल जलने लगे हैं। गढख़ेत रेंज के फटगली के जंगल दो दिन से जल रहे हैं। इस अग्निकांड में चीड़ के पेड़ अधिक चपेट में आ रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व आपदा विभाग में दे दी है। 15 फरवरी से 15 जून तक का समय फायर सीजन का होता है। इस सीजन में सबसे अधिक जंगल चपेट में आते हैं, लेकिन इस बार सीजन से पहले ही जंगल सुलगने लगे हैं। एक हजार हेक्टेयर जंगल को वन विभाग कंट्रोल वर्निंग के तहत जला चुका है। इसके बावजूद जंगल जल रहे हैं। गढख़ेत रेंज के बमराड़ी का जंगल दो दिन से दिन-रात जल रहा है। आग ने चीड़ के पेड़ों को अपने आगोश में ले लिया है। जंगली जानवरों को भी इससे खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व आपदा विभाग को दे दी है। साथ ही जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिक्षा सुयाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए टीम भेज दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment